भारत के पास अब PAK से ज्यादा परमाणु हथियार... क्या न्यूक्लियर जखीरा बढ़ाकर दुनिया जंग की ओर बढ़ रही?
दुनिया में इस समय 12,121 परमाणु हथियार हैं. जिनमें से 172 भारत के पास हैं. भारत परमाणु हथियारों के मामले में दुनिया का छठवां सबसे ताकतवर देश बन गया है...
दुनिया में 9 देशों के पास परमाणु हथियार हैं. ये हैं- अमेरिका, रूस, इंग्लैंड, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजरायल. इन सबने मिलाकर 12,121 परमाणु हथियार बनाए हैं. जिनमें से 9585 मिलिट्री के हथियार हैं. इनमें से 3904 हथियारों को मिसाइलों और विमानों में तैनात रखा गया है.
यानी पिछले साल से 60 हथियार ज्यादा तैनात हैं मिसाइलों और फाइटर जेट्स या बमवर्षकों में. करीब 2100 हथियारों को बैलिस्टिक मिसाइलों में तैनात रखा गया है. ये मिसाइलें हाई अलर्ट पर हैं. वजह है रूस-यूक्रेन, चीन-ताइवान, नाटो बनाम रूस में चल रहा मिलिट्री विवाद या युद्ध. ये बढ़ेंगे तो हथियारों के इस्तेमाल का खतरा भी बढ़ेगा.
Nyc vacancy
जवाब देंहटाएंVerry nice.good job
जवाब देंहटाएं