Type Here to Get Search Results !

IOCL Non Executive Vacancy 2024- IOCL नई भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन शुरू

 IOCL Non Executive Vacancy 2024- IOCL नई भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन शुरू

Latest UpdateLatest Jobs / 22/07/2024 / By Manish

JOb Hire India









IOCL Non Executive Vacancy 2024– नमस्कार दोस्तों भारतीय तेल  निगम में अपनी रिफाइनरी तथा पाइपलाइन विभागों के लिए विभिन्न  गैर कार्यकारी कर्मचारियों की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है|

 IOCL गैर कार्यकारी भर्ती 2024 अधिसूचना 20 से 26 जुलाई 2024 के रोजगार समाचार में जारी किया गया है |योग्य आवेदक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | IOCL गैर कार्यकारी आवेदन पोर्टल 22 जुलाई से 21 अगस्त 2024 तक खुला रहेगा इसके बीच आप आवेदन कर पाएंगे

 

IOCL ने 22 जुलाई 2024 को गैर कार्यकारी व्यक्तियों की आधिकारिक सूचना जारी की है जो उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है ऑनलाइन आवेदन का लिंक तथा सूचना पीडीएफ आपको नीचे महत्वपूर्ण लिंग के बॉक्स में दिखेगा और तथा आप वहीं से आवेदन कर सकते हैं |

IOCL Non Executive Vacancy 2024- Overview 

 

संगठन का नाम IOCL( भारतीय तेल  निगम)
विज्ञापन संख्या IOCL Non Executive Vacancy 2024
खाली पदों की संख्या 467 पद 
वर्ग IOCL गैर कार्यकारी भर्ती 2024 अधिसूचना
आधिकारिक वेबसाईट Click Here 

 

IOCL Non Executive Vacancy 2024- महत्वपूर्ण तिथिया 

 

  • IOCL गैर कार्यकारी 2024 अधिसूचना 20 से 26 जुलाई 2024 की रोजगार समाचार के द्वारा जारी किया गया है|
  •  IOCL गैर – कार्यकारी 467 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई से 21 अगस्त 24 तक स्वीकार किए जाएंगे|
  •  लिखित परीक्षा में प्रवेश पत्र 20 सितंबर 2024 को जारी किया जाएगा|
  • लिखित परीक्षा तीसरी सप्ताह में सितमबर  2024 की आयोजित किया जाएगा|। 
  • IOCL गैर कार्यकारी CBT लिखित परीक्षा का परिणाम तीसरे सप्ताह में यानी अक्टूबर 2024 में घोषित किया जाए|

IOCL Non Executive Vacancy 2024- आवेदन शुल्क 

 

सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोरी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग  श्रेणियां से संबंधित उम्मीदवारों को IOCL गैर- कार्यकारी भर्ती 2024 के आवेदन शुल्क ₹300 देना होगा | एससी, एसटी पीडब्लूडी तथा ईएसएम  उम्मीदवारों को इस आवेदन की शुल्क के लिए छूट दी गई है

 

IOCL Non Executive Vacancy 2024- आयु सीमा 

 

IOCL Non Executive Vacancy 2024 के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष की है | आयु सीमा की गणना की तारीख 31 जुलाई 2024 है| नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी |

 

IOCL Non Executive Vacancy 2024-योग्यता 

 

दोस्तों IOCL Non Executive Vacancy 2024 के तहत विभिन्न पदों की विज्ञानपीठ है प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता की जांच के लिए नीचे दिए गए IOCL कार्य करने के लिए अधिसूचना पीडीएफ की जांच कर ले| दसवीं कक्षा पास / इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ ITI से उतरी उम्मीदवार IOCL Non Executive Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं

 

IOCL Non Executive Vacancy 2024- सिलेक्शन प्रक्रिया 

 

IOCL Non Executive Vacancy 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) तथा प्रवीणता शारीरिक परीक्षण (एसपीटी) शामिल है | एसपीटी मानक होगा|

CBT परीक्षा में एक विस्तृत प्रकार का पेपर होगा|  जिसमें100 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न एक अंक  का तथा सीबीटी परीक्षा के लिए समय 120 मिनट होगा | IOCL कार्यक्रम की सीबीटी परीक्षा की परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया हुआ है

 

  • विषय ज्ञान:-  75 अंक
  • सांख्यिकी क्षमता:- 1 5 अंक
  • सामान्य जागरूकता:-  10 अंक 

 

IOCL Non Executive Vacancy 2024- Apply Process 

 

तो दोस्तों IOCL Non Executive Vacancy 2024 के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें 

  1. आवेदन हेतु सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर आए यह वेबसाइट का लिंक आपको नीचे महत्वपूर्ण लिंक  के बॉक्स में मिलेगा
  2. आप वेबसाइट पर आने के बाद आपको मेनू बार दिखेगा जिसमें इंडियन ऑय फॉर यू पर क्लिक कर दें| फिर इंडियन ऑयल कैरियर पर क्लिक कर दें, फिर लेटेस्ट जॉब ओपिनियन पर क्लिक करें तथा फिर ओपिनियन टैब  पर क्लिक करें
  3. यहां आपको IOCL द्वारा नवीनतम नौकरिया लिंक मिलेगा
  4. IOCL Non Executive Vacancy 2024 के लिंक पर क्लिक कर दें
  5. यहां आपको अधिसूचना पीडीएफ तथा ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक मिलेगा उसे पर क्लिक कर दे
  6. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें तथा पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें
  7. लॉगिन करें तथा रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें तथा IOCL Non Executive Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र को अच्छे से भरे
  8. आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें तथा आवेदक आवेदन शुरू का भुगतान करें
  9. अंत में आIOCL Non Executive Vacancy 2024 के लिए आवेदन पत्र को सबमिट पर क्लिक कर जमा कर दें और प्रिंट आउट निकाल ले |

 

IOCL Non Executive Vacancy 2024- महत्वपूर्ण लिंक 

Apply Link Click Here
Check  NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here



निष्कर्ष:-

दोस्तों हमने आपको IOCL Non Executive Vacancy 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश क आप इस लेख  के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं यदि आपको कोई समस्या आती है तो हमें लिख सकते हैं कमेंट में|  आशा करता हूं कि आपको यह लेख  पसंद आया होगा आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ